धनबाद, जनवरी 31 -- बरवाअड्डा। मदरसा जामिया नोमानी चरकपत्थर में बुधवार की रात जलसा ए दस्तार बंदी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल रशीद अजीजी ने मेहमानों का स्वागत किया। मौके पर मुख्य वक्ता मुफ्ती डॉ. शहरयार रजा खान ने कहा कि शिक्षा जीवन का स्तंभ है। शिक्षा से ही कामयाबी हासिल किया जा सकता है। मिल्लत के रहनुमा अब्दुल हफीज ने मदरसा के सभी 26 बच्चों को पगड़ी बांध कर सर्टिफिकेट प्रदान किया। जलसा को शायर शमीम रजा, अजमत रजा, मुबारक हुसैन, मौलाना नशिम, मौलाना हबीब, मौलाना इबरार, मौलाना महमूद, मौलाना मुराद, हाफिज सद्दाम, हाफिज मुस्तकीम, अनवारूल कादरी, शाहीद रजा, मौलाना कलीम, याकूब रजा, अब्दुल अजीज, नईमुद्दीन आदि ने तकरीर किया। उपस्थित निरसा के विधायक अरूप चटर्जी को गुलदस्ता भेंट कर व शाल ओढ़ा सम्मानित किया। विधायक ने मौजूद ल...