मैनपुरी, मई 15 -- उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डा. आलोक सिंह शाक्य के नेतृत्व में बीईओ सर्वेश यादव से मुलाकात कर चयन वेतनमान समय पर लगाए जाने व अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह चौहान ने कहा चयन वेतनमान को लेकर शासन से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्ष 2014 में दिसंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान पदोन्नति के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले सभी शिक्षकों का चयन वेतनमान लगना है। नई प्रक्रिया के अनुसार बीईओ द्वारा 5 जनवरी तक अपनी आख्या ऑनलाइन करनी थी परंतु अभी तक ब्लॉक स्तर से आख्या प्रेषित नहीं की गई है। पांच माह बीत जाने के बाद भी चयन वेतनमान न लग पाना विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...