हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध चयन वेतनमान मॉड्यूल के माध्यम से परिषदीय शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद जनपद में स्थिति बेहद निराशाजनक है। जिले के कुल 1012 कर्मियों के चयन वेतनमान प्रकरण अब भी लंबित हैं और अब तक एक भी प्रकरण का निस्तारण नहीं किया जा सका है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के 25 जनपदों में चयन वेतनमान मामलों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इनमें हरदोई जनपद भी शामिल है। निर्देश था कि पांच नवंबर तक चयन वेतनमान मॉड्यूल के माध्यम से सभी लंबित मामलों को निस्तारित कर दिया जाए, लेकिन जनपद में अधिकांश फाइलें अब भी लिपिक और बीईओ स्तर पर अटकी हुई है...