पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय एक अक्टूबर को प्रातः 10 बजे चयन का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने दी। इसमें जिला स्तरीय महिला सीनियर बास्केटवाल चयन/ट्रायल्स एक अक्टूबर को शाम चार बजे गाँधी स्टेडियम में जिला स्तरीय सीनियर फुटबाल पुरुष वर्ग चयन/ट्रायल्स 6 अक्टूबर को शाम चार बजे जिला स्तरीय पु०,महिला बैडमिन्टन चयन/ट्रायल्स 3 अक्टूबर को 4 बजे चयन,ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडी उक्त तिथि में आकर चयन में भाग ले सकते है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड की लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...