गोंडा, अप्रैल 20 -- गोंडा। जिले के परसपुर क्षेत्र के नरायनपुर मर्दन निवासी शांति देवी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद में चयन प्रक्रिया में धांधली को लेकर आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि मैने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए आवेदन किया था। जिसमें वरीयता सूची में पहले स्थान पर है। वहीं, दूसरी आवेदक ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर वरीयता प्राप्त करना चाहती है। उन्होंने बताया कि संबधित आवेदिका को कर्मचारी और लेखपाल ने अनुचित लाभ के लिए 42 हजार का आय प्रमाण पत्र दिलाया गया है। उन्होंने जांच कराते हुए आय प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...