पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में वर्ग एक से पांचवीं कक्षा के लिए चयनित सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग तीन दिन तक चलेगी। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) में चयनित आचार्यो की काउंसिलिंग 18 सितंबर से प्रारंभ होगी,जो 20 सितंबर तक चलेगी। तीन दिनों तक काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगी,जो शाम पांच बजे तक चलेगी। डीएसई ने बताया कि जिले में वर्ग एक पांचवीं तक में 413 सहायक आचार्य चयनित हुए हैं। काउंसिलिंग स्थल पर प्रतिदिन 150 सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग में पांच टेबल लगाये जाएगें। प्रत्येक टेबल पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक टेबल पर 30 सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग की जाएगी। वर्ग छह से आठवीं विज्ञ...