बेगुसराय, फरवरी 27 -- भगवानपुर। महेशपुर पंचायत स्थित मल्हीपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक शुभम कुमार को प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक प्रकाश रंजन राय ने उन्हें पगड़ी, कलम और स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र से सम्मानित किया। शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि 07 मार्च को जिला में होने वाले इस मेले में प्रखंड का नेतृत्व शुभम कुमार ही करेंगे। शिक्षक कृष्ण कुमार, रेणु कुमारी, सुमन कुमारी , वरदा, मधु कुमारी, अंकित कुमार भारद्वाज, राजकुमार आदि ने उन्हें बधाई दी। विदित हो कि शुभम कुमार की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई 1 के माध्यम से हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...