भदोही, फरवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित कार्यालय में गुरुवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने एग्री जक्शन कार्यक्रम के तहत कृषि एवं बैंक अधिकारियों संग बैठक लिए। इसमें चयनित किसान लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर लोन देने को निर्देशित किए। चेताए कि किसानों के चयन में किसी तरह की लापरवाही मिली तो कार्रवाई होना तय है। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि शासन स्तर से किसान हित में संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराया जाए। योजना के तहत चयिनत किसानों को एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार बैंक द्वारा लोन दिया जाए। लाभार्थीपकर योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिले जो प्राथमिकता की श्रेणी में आते हैं। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि तीन लाभार्थियों का बैंक से लोन हो गया है। जबकि दो लाभार्थियों...