मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिसोर्स पर्सन के लिए अध्यापक अध्यापिका का चयन हुआ। सीबीएसई द्वारा रिसोर्स पर्सन का चयन किया गया। प्रबंधक राजीव सहाय ने अध्यापक अध्यापिकाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र दिया। प्रशिक्षण सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार द्वारा किया गया। जिसमें दो लाख शिक्षकों में से 17 लाख प्रशिक्षक तैयार किए जाने का लक्ष्य था। ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, पढ़ाने की विधि, कमेटी से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना था। मुरादाबाद मंडल में एसबीएस स्कूल के दो शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमें हिंदी शिक्षक विद्याधर पांडे, अंग्रेजी विभाग से रोजीफा हुसैन का चयन किया गया। प्रधानाचार्य संयोग वशिष्ठ व प्रबंधक राजीव सहाय ने दोनों को उनके उ...