दरभंगा, जुलाई 15 -- लहेरियासराय। जेलों में संसीमित बंदियों की जमानत व रिहाई के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक मंगलवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने जेल से भेजी गयी बंदियों की सूची को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया। कमेटी के सदस्यों ने चयनित बंदियों की जमानत के लिए विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिसम्मत कार्यवाही करने की अनुशंसा की। विशेषकर 70 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के बंदियों को त्वरित गति से विधिक सेवा उपलब्ध कराकर संबंधित न्यायालय में जमानत आवेदन दायर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण ...