बलिया, सितम्बर 7 -- बिल्थरारोड। सुभासपा विधायक हंसू राम ने कर्पूरी ठाकुर धनुषधारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में टाटा मोटर्स में चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। समारोह में विधायक ने कहा कि देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास में तकनीकी शिक्षा की अहम भूमिका है। आईटीआई जैसे संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। विधायक ने चयनित छात्रों को लगन और मेहनत से कार्य करने की सलाह दी। प्रबंधक मुखराम प्रसाद ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अरविंद कुमार, छोटेलाल, सत्यप्रकाश पांडेय, राजबहादुर यादव, नवीन कुमार, अखिलेश गुप्ता, जयशंकर पांडेय, दीपक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...