मऊ, मार्च 10 -- पहसा। रतनपुरा-ठैचा मार्ग के किनारे बने चमड़ा गोदाम से होने वाली परेशानियों से परेशान ग्रामीणों ने हटाकर आबादी से कहीं दूर स्थापित करने की मांग किया है। गर्मी में बढ़ने वाली दुर्गंध को लेकर आस पास रहने वाले लोगों में अभी से बेचैनी देखने को मिल रही है।बता दें कि चमड़ा गोदाम के आस-पास रियासी मकान, कोंचिग संस्थान के साथ ही साथ सरकारी कार्यालय भी संचालित होता है। वहीं रतनपुरा-ठैचा मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी आते जाते हैं। लेकिन इससे उठने वाली दुर्गंध के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय डा.हिंदलाल गुप्ता, विंध्याचल प्रसाद, नंदकिशोर, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, मोहन कुमार, डा.जयप्रकाश यादव, शेषनाथ राम, आदि ने संबंधित अधिकारियों का ध...