चम्पावत, जुलाई 19 -- चम्पावत। चम्पावत में आज रेड और 21 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए आईआरएस में नामित अधिकारियों को क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए हैं। चम्पावत जिले में मौसम विभाग ने 20 और 21 जुलाई को कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली की इस चेतावनी के बाद एडीएम व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवर्धन शर्मा ने हाई अलर्ट जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...