चम्पावत, जुलाई 22 -- चम्पावत। चम्पावत में धान की खेती का रकवा सिमट रहा है। समय पर बारिश नहीं होने से किसान धान की खेती में कम दिलचस्पी ले रहे हैं। मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने बताया कि इसके स्थान पर किसानों का औद्यानिक फसलों और सब्जियों की खेती की तरफ रुझान बढ़ रहा है। पहाड़ के घाटी वाले इलाकों लधिया घाटी, क्वैरला घाटी, बाराकोट, पाटी, सीमांत तामली और पंचेश्वर में बहुतायत में धान की खेती होती है, लेकिन अब धीरे धीरे धान की खेती का क्षेत्रफल सिकुड़ता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...