चम्पावत, अक्टूबर 12 -- चम्पावत। जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही। विद्युत केंद्रों एवं पारेषण लाइनों के अनुरक्षण कार्य की वजह से बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक बंद रही। यूपीसीएम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार साकरिया ने बताया कि दिवाली पर्व से पूर्व पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड अल्मोड़ा की ओर से 132 केवी विद्युत केंद्र एवं पारेषण लाइनों के अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कारण चम्पावत जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...