चम्पावत, अगस्त 18 -- चम्पावत। चम्पावत में शिक्षकों का आंदोलन शुरू हुआ। आंदोलन के पहले दिन जिले के सभी शिक्षकों ने चॉक डाउन हड़ताल शुरू की। चरणबद्ध आंदोलन के तहत 24 अगस्त तक चॉक डाउन हड़ताल की जाएगी। चम्पावत में सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हुआ। संगठन जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी ने बताया कि संगठन लंबे समय से समय समय पर मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...