चम्पावत, अगस्त 16 -- चम्पावत। जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि इस कार्य में जनपद के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का नेतृत्व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएस हयांकी और ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. गौरंग जोशी ने किया। उनके मार्गदर्शन में छह रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सीएमओ ने लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। लैब टेक्नीशियन उम्मेद सिंह बसेड़ा, नर्सिंग अधिकारी जीवन सिंह थापा और काउंसलर हरीश पांडेय ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...