चम्पावत, सितम्बर 20 -- चम्पावत। जिला सेवायोजन कार्यालय ने पॉलिटेक्निक और डिग्री कॉलेज में स्किल कम्पटीशन जागरुकता शिविर लगाया। शिविर में 120 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को सिद्ध पोर्टल में पंजीकरण की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने नेशनल कैरियर, सर्विस पोर्टल, यूथ हब पोर्टल, विदेश रोजगार प्रकोष्ठ और रोजगार प्रयाग पोर्टल की जानकारी दी। शिविर में प्रतिभागियों के सवालों के समाधान के लिए इंटरैक्टिव सत्र भी हुआ। जिसमें युवाओं ने विभिन्न रोजगार अवसरों और विदेश रोजगार की संभावनाओं को लेकर जिज्ञासा साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...