चम्पावत, मार्च 13 -- चम्पावत। लोहाघाट डिपो की एक बस चम्पावत रोडवेज स्टेशन में पहुंचने के बाद खराब हो गई। बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना किया गया। रोडवेज बस यूके 07 पीए 4196 लोहाघाट से देहरादून के लिए रवाना हुई। बस में 15 से अधिक यात्री सवार थे। लोहाघाट से 13 किमी दूर चम्पावत रोडवेज स्टेशन पहुंचने के बाद बस में खराबी आ गई। चालक ने बस को ठीक करने के काफी प्रयास किए। लेकिन बस में आई खराबी को दूर नहीं किया जा सका। परिवहन निगम के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया कि बस में खराबी आ गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...