चम्पावत, जून 17 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन के तहत रन फॉर योगा कार्यक्रम हुआ। डीएम नवनीत पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ शुरू कराई। सुमन और समित दौड़ में अव्वल रहे। मंगलवार को चम्पावत में रन फॉर योगा रेस हुई। दौड़ में 170 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को योग और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। महिला वर्ग में सुमन पहले, गीतिा महर दूसरे और रिया तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में सुमित कुमार, नवीन बोहरा और हिमांशु कुमार पहले तीन स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार दिए। डीएम नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति ने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम सदर अनुराग आर्या, एपीडी विम्मी जोशी...