चम्पावत, जून 21 -- चम्पावत जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर उत्साह के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न स्थलों पर सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, सुरक्षाबलों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। चम्पावत में शनिवार को मुख्य कार्यक्रम गोरलचौड़ मैदान में हुआ। जिसमें लगभग 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, दर्जाधारी श्याम नारायण पांडेय ने किया। आयुर्वेदिक विभाग के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया। यहां भराड़ीसैंण में हुए राज्य स्तरीय मुख्य योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। योग सत्र के बाद सभी ने पर्यावरण को संरक्षित रखने और स्वच्छता का संकल्प लिया। यहां ए...