चम्पावत, जनवरी 31 -- चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया। इसके तहत रीठासाहिब, पाटी और सीमांत तामली थाने में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बीएनएस, गौरा शक्ति एप, साइबर अपराध, पुलिस ऐप और महिला संबंधित अपराधों के बारे में बताया। रीठासाहिब पुलिस ने कुल्यालगांव, तामली ने जीआईसी तामली और पाटी ने कूंण और अमोली में ग्रामीण महिलाओं को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...