चम्पावत, सितम्बर 10 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में बुधवार को गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम से मनाई। कलेक्ट्रेट और गोरलचौड़ स्थित अमृत वाटिका में पंत की मूर्ति में माल्यार्पण किया। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम मनीष कुमार ने पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। डीएम ने स्व. पंत के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। यहां एडीएम जयवर्धन शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बाद में गोरलचौड़ स्थित अमृत वाटिका में पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। ऑडिटोरियम में हुई गोष्ठी में जीजीआईसी की छात्राओं ने कार्यक्रम पेश किए। स्व.पंत के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र पेश किया। यहां कार्यक्रम संयोजक शंकर पांडेय, दर्जाधारी श्याम पांडेय, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडे, डीएम मनीष कुमार, सीएमओ डॉ.देवेश चौहान, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोवि...