चम्पावत, अगस्त 13 -- चम्पावत। हर घर तिरंगा अभियान के तहत चम्पावत राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को तिरंगे का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। बुधवार को नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने जीआईसी चौक से खटकना पुल तक रैली निकाली। इधर पाटी में भी तिरंगा यात्रा ब्लॉक कार्यालय से तहसील चौराहे तक निकाली गई। रैली में अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...