चम्पावत, मार्च 4 -- चम्पावत। चम्पावत में मंगलवार तड़के हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में तापमान में गिरावट आ गई। कड़कड़ाती ठंड से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। यहां बीते सोमवार को चमकदार धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया था। लेकिन मौसम के एक बार फिर करवट बदलने से ठंड में इजाफा हो गया। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत में 0.50 एमएम बारिश हुई। मंगलवार को चम्पावत का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...