चम्पावत, जनवरी 31 -- चम्पावत। चम्पावत की जैगांव जैतोली सड़क बदहाल हो गई है। अधिकांश स्थानों पर सड़क टूटने से ग्रामीण खतरे के बीच आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस समय सड़क कटिंक काम किया गया उसमें एलाइमेंट का भी ध्यान नही दिया गया। सड़क के कुछ स्थानों पर काफी चढ़ाई होने से खाली गाड़ियों को चढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। इधर पीएमजीएसवाई के एई चंदन भारद्वाज ने बताया कि जैगांव जैतोली सड़क मरम्मत के लिए शासन से 1.90 लाख रूपए की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...