चम्पावत, अप्रैल 7 -- चम्पावत में 119 स्वतंत्र इन्फैंट्री ब्रिगेड समूह ने सेना आयुध कोर की 250 वीं वर्षगांठ मनाई। इस दौरान लगाए शिविर में सेना के 14 जवानों ने रक्तदान किया। आर्मी ऑर्डनेंस कोर भारतीय सेना का एक सक्रिय कोर है। इसकी स्थापना आठ अप्रैल 1775 को हुई थी। यह कोर भारतीय सेना को सामग्री और लॉजिस्टिक समर्थन प्रदान करता है। कार्यक्रम में सीएमो डॉ.देवेश चौहान, 119 ओएमसी के अधिकारी, पूर्व सैनिक आदि रहे। इससे पूर्व रक्तदान शिविर का शुभारंभ बुजुर्ग सूबेदार केके जोशी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...