चम्पावत, अगस्त 8 -- चम्पावत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत दीन दयाल जन आजीविका योजना शहरी का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने योजना का शुभारंभ किया। कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पूरे प्रदेश में चम्पावत निकाय का चयन किया गया है। इससे शहरी क्षेत्र के असंगठित क्षेत्र के लाभार्थियों को आजीविका संवर्धन में मदद मिलेगी। शुक्रवार को पालिका सभागार में योजना शुरू हुई। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जन आजीविका योजना शहरी को विशिष्ट कमजोर समूहों, निर्माण श्रमिकों, परिवहन श्रमिक, घरेलू श्रमिक, कचरा श्रमिक आदि पर ध्यान केंद्रित कर संचालित की जा रही है। योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों की व्यावसायिक, सामाजिक और आवासीय मूलभूत कमियों में सुधार करते हुए उनके जीवन की समग्र गुणवत्ता में वृद्धि और सुधार किया जाना है। योजना से नगर में निवासरत आम जनमानस एवं...