चम्पावत, जुलाई 10 -- चम्पावत। गुरु पूर्णिमा पर छतार के शहीद शिरोमणी चिलकोटी चिल्ड्रन पार्क में हवन यज्ञ किया गया। जिला पतंजलि योग समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी महेश जोशी, सभासद प्रेमा चिलकोटी ने सेवानिवृत शिक्षाधिकारी लोकमणि पंत और शिक्षक शंकर गिरी गोस्वामी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी, आरसेटी के पूर्व निदेशक जनार्दन चिलकोटी, रमेश पुनेठा, मोहन गिरि, शकुंतला गोस्वामी, आशा जोशी, नवीन पंत, कमल जोशी, हेमा भट्ट आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...