चम्पावत, जनवरी 2 -- चम्पावत। चल्थी चौकी पुलिस ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के सिन्याड़ी में एक दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से गायब हुए सुंई चनकांडे के युवक को सकुशल बरामद किया। एक दिन पूर्व देहरादून से लोहाघाट आते समय रोडवेज बस में सिन्याड़ी क्षेत्र से अंकित तलानिया (25) पुत्र उमेश तलनियां गायब हो गया था। युवक के पिता ने चल्थी पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने जौल गांव से अंकित को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...