चम्पावत, दिसम्बर 16 -- चम्पावत। युवा कल्याण विभाग ने खेल महाकुंभ की तैयारी शुरू कर दी है। जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा झपट, विधान सभा स्तर पर वॉलीबॉल व पिठ्ठू और संसदीय क्षेत्र स्तर पर मलखम्भ, रस्साकस्सी, गोली कंचा व फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। बताया कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बढ़ाने के लिए विधानसभा स्तर पर विधायक चैंपियन ट्रॉफी, संसदीय स्तर पर सांसद चैंपियन और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...