चम्पावत, जून 9 -- चम्पावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी में हरित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. प्रकाश सिंह, सुशील कलौनी, कमला एवं भीम प्रसाद ने योगाभ्यास कराया। सोमवार को आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार ने योग शपथ के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाई ने योग की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार, कमांडेंट (चिकित्सा) विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट शिवराम, करण चौहान, सुदेश कुमार, ए राजकुमार आयुर्वेद विभाग के डॉ. उमेश भारती, डॉ. नमिता अग्रवाल, दीपा सैनी, देवेंद्र पंवार, मेघा,अरविंद कुमार, अमनमणि त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह, बाल कुमार, नरेंद्र नाथ गोस्वामी कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...