चम्पावत, नवम्बर 25 -- चम्पावत पोस्ट ऑफिस में यूपीएस फुंक गया। इस वजह से यहां लेन देन समेत तमाम अन्य कामकाज ठप हो गया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चम्पावत पोस्ट ऑफिस में सोमवार दोपहर से कामकाज नहीं हो सका है। दरअसल यहां यूपीएस फुंक गया। इस वजह से लेन देन समेत तमाम कार्य ठप हो गए। मंगलवार को भी पूरे दिन कामकाज बाधित रहा। विभाग ने कलक्ट्रेट स्थित पोस्ट ऑफिस से अस्थाई व्यवस्था की। यूपीएस फुंकने से धनराशि का लेन देने नहीं हो सका। साथ ही कई अन्य जरूरी काम में भी बाधा आई। इससे काम से पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। चम्पावत मुख्य पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर ईश्वरी दत्त जोशी ने बताया कि यहां हर दिन करीब 40 लाख रुपये का लेन देने होता है। उन्होंने बताया कि मैकेनिक को बुलाया गया है। उन्होंने बुधवार से कामकाज शुरू होने की उम...