चम्पावत, नवम्बर 26 -- चम्पावत पंचम वाहिनी एसएसबी में तीन दिनी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने किया। उद्घाटन मैच में पंचम वाहिनी ने 11 वी वाहिनी डीडीहाट को हराया। चम्पावत एसएसबी परिसर में कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले मैच में पंचम वाहिनी चम्पावत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 191 रन बनाए। जवाब में 11 वीं वाहिनी डीडीहाट 76 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में 11वीं वाहिनी डीडीहाट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 86 रन बनाए। जवाब में 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। यहां उप कमांडेंट डॉ. वेदांतम मधुमिता, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार समेत तमाम अधिकारी और बल कार्मिक मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...