चम्पावत, जनवरी 28 -- - 500 कुंतल मांग के सापेक्ष 400 कुंतल बीज ही हो पाया उपलब्ध - 50 फीसदी अनुदान पर किसानों दिया जाएगा आलू का बीज चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत जिले को 400 कुंतल आलू बीज की आपूर्ति हो गईहै। आलू बीज को 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के चार सचल केंद्रों से आलू का वितरण किया जाएगा। शेष 100 कुंतल आलू बीज की शीघ्र आपूर्ति की जाएगी। चम्पावत जिले को कुफ्री ज्योति प्रजाति का 400 कुंतल आलू बीज उपलब्ध हो गया है। उद्यान विभाग ने 500 कुंतल आलू बीज की डिमांड की थी। जिसके सापेक्ष विभाग को निदेशालय से 400 कुंतल आलू बीज उपलब्ध हो गया है। शेष 100 कुंतल आलू बीज अगले एक-दो दिन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। उपलब्ध 400 कुंतल आलू बीज में से 200 कुंतल लोहाघाट और सौ-सौ कुंतल खेतीखान व देवीधुरा को आवंटित किया जाएगा। आलू बीज...