हल्द्वानी, मई 21 -- चम्पावत। चम्पावत के वीरेंद्र सिंह सामंत ने विश्व की सबसे ऊंची चोट एवरेस्ट पर विजय हासिल की है। वीरेंद्र ने बीते 18 मई को एवरेस्ट की चोटी को छुआ। वीरेंद्र 27 सदस्यीय एनसीसी दल में शामिल थे। वीरेंद्र के दोस्त बसंत जोशी ने बताया कि बीते तीन अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 27 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। दल में दस कैडेट, चार अधिकारी, दो जेसीओ, एक महिला कैडेट प्रशिक्षक और दस गैर कमीशन अधिकारी शामिल रहे। एनसीसी के दल ने 18 मई को एवरेस्ट पर विजय हासिल की। मूल रूप से बडोली के निवासी वीरेंद्र चम्पावत मुख्यालय के न्यू सैनिक कॉलोनी में रहते हैं। वे वर्ष 2022 में एनसीसी में शामिल हुए थे। वीरेंद्र के पिता राजेंद्र सिंह सामंत शिक्षक हैं। जबकि मां ईश्वरी देवी गृहणी हैं। वीरेंद्र के भाई प्रदीप सामंत और बहन निशा ...