चम्पावत, अप्रैल 25 -- चम्पावत। चम्पावत के जंगल में आग लगाते हुए एक युवक को दबोचा। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक डीएफओ नवीन पंत टीम के साथ बीते गुरुवार लोहाघाट जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तिलौन, पुनेठी निवासी 48 वर्षीय कैलाश सिंह को जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, वन दरोगा मोहित चौड़ाकोटी, वन आरक्षी भुवन भट्ट ने जंगल में आग फैलने से रोकी। आरोपी ने मौके पर अपराध स्वीकर कर लिया। बाद में कैलाश सिंह के खिलाफ कोतवाली में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 ख/52 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस सीजन में जंगल में आग लगाने वाले के खिलाफ ये पहली कार्रवाई की गई है। डीएफओ नवीन पंत ने बत...