चम्पावत, जुलाई 2 -- चम्पावत जिले की 215 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीबी मुक्त अभियान की बैठक में दी। डीएम मनीष कुमार ने शेष ग्राम पंचायतों को भी टीबी मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में डीएम मनीष कुमार ने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की। बैठक में जिले में टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बताया गया कि जिले की 215 ग्राम पंचायतें वर्तमान में टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। इन गांव में एक भी सक्रिय टीबी मरीज नहीं है। डीएम ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए शेष गांवों को भी टीबी मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए स्क्रीनिंग, टीबी रोगियों की पहचान और जागरुकता अभियान चला...