चम्पावत, फरवरी 27 -- चम्पावत की टीम जय मां भगवती ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। पहले सेमीफाइनल में चम्पावत ने नागार्जुन इलेवन रौंसाल को हराया। गुरुवार को टॉस जीतकर नार्गाजुन इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 125 रन बनाए। हरीश ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। जवाब में गोलज्यू इलेवन ने 126 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चम्पावत के खिलाड़ी संदीप आचार्य ने 54 रन बनाए। अंपायरिंग अजय गिरि, निखिल राय और स्कोरिंग ऋषभ राय ने की। आयोजन में युवक मंगल दल अध्यक्ष नीरज राय, कुलदीप राय, अजय गिरि, परम गिरि, आशु राय, ऋषभ राय आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...