चम्पावत, जुलाई 26 -- चम्पावत। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को चम्पावत एवं ब्लॉक बाराकोट क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पर सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में चम्पावत और ब्लॉक बाराकोट के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान मतदाताओं को बिना किसी भय या लालच के वोट देने की अपील की। स्वतंत्र रूप से मतदान करने और किसी प्रकार का दवाब बनाने पर पुलिस को सूचित करने को जागरुक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...