चम्पावत, सितम्बर 27 -- लोहाघाट में बिशंग में जय मां कड़ाई सीजन टू फुटबाल प्रतियोगिता जारी है। दूसरे सेमीफाइनल में चम्पावत एफसी की टीम ने ढेक इलेवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच चम्पावत एफसी और फर्त्याल इलेवन के बीच खेला जाएगा। बिशंग के टांण खेल मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ढेक ने किया। चम्पावत एफसी की जीत के हीरो रहे सुनील तड़ागी और आयुष गोस्वामी ने एक के बाद एक गोल मारकर टीम को दो गोल की बढत दी। ढेक इलेवन की ओर से अमन सिंह ने एकमात्र गोल किया। रेफरी दीपक महरा, लाइंसमैनन यश और आयुष रहे। यहां विशिष्ट अतिथि पीयूष ढेक, मुकुल ढेक, देव बोहरा, बृजेश माहरा, राकेश करायत, दिनेश ढेक, डॉ. महेश ढेक, अजय ढेक, सागर, अभय, अतुल फर्त्याल, आयुष फर्त्याल, करन माहरा, कपिल मुरारी, नितेश मुरारी, गौरव फर्त्याल औ...