चम्पावत, सितम्बर 29 -- लोहाघाट। जय मां कड़ाई सीजन टू फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर चम्पावत एफसी ने कब्जा जमाया। फाइनल में चम्पावत ने फर्त्याल इलेवन को दो गोल से हराया। पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार दिए। बिशंग के टांण खेल मैदान में फाइनल मुकाबला खेला गया। पहला हाफ गोल रहित रहा। चम्पावत एफसी की ओर से करन पटवा और नितिन तड़ागी ने एक-एक गोल दाग कर टीम को 2-0 से जीत दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...