चमोली, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को चमोली जिले में विभिन्न शासकीय एवं शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय में डीएम गौरव कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई, जबकि पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और जवानों को शपथ दिलाई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ के साथ उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि बलबीर घुनीयाल ने संविधान की महत्व पर प्रकाश डाला। जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भी संविधान दिवस मनाया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने शपथ ली और संविधान निर्माण के बारे में जाना। समाज कल्याण विभाग द्वारा विद्यालयों में भाषण, चित...