देहरादून, नवम्बर 15 -- गोपेश्वर। आपदा की विभिन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्थिति-परिस्थितियों के समय राहत एवं बचाव दलों ने त्वरित रैस्क्यू संचालन का अभ्यास चमोली जिले में किया गया। कुछ स्थानों पर मॉकड्रिल में विभागों में आपसी समन्वय और सक्रियता दिखी, तो कहीं औपचारिकता ही दिखी। रैणी, जीएमवीएन ज्योतिर्मठ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, टीएचडीसी पीपलकोंटी, नंदानगर और थराली में आपदा प्रबंधन टीमों ने मॉक रैस्क्यू अभियान चलाया। रैणी क्षेत्र में ऋषिगंगा नदी पर झील बनने से बीआरओ का मोटर पुल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति मॉकड्रिल में बनाई गई। जिसमें दोनों ओर लगभग 50 लोगों के फंसने पर रैस्क्यू अभ्यास किया गया। ज्योतिर्मठ में भूकम्प से जीएमवीएन भवन एवं एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में 15-20 लोगों को सुरक्षित निकालने का ड्रिल किया गया। ...