चमोली, जुलाई 16 -- अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध चमोली जिले में पिछले 6 महीनों में 37 लाख 30 हजार 807 रुपये का अर्थ दंड वसूला गया है। जिले में जनवरी से लेकर जून तक की गयी कार्रवाई में 38 मामले पकड़े गये। यह जानकारी जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक में दी गई। बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में हो रहे अवैध खनन पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर अवैध खनन निरोधक दल की नियमित समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अर्थदण्ड के रूप में आरोपित धनराशि शीघ्र वसूली करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियो...