चमोली, नवम्बर 7 -- राष्ट्रगीत वन्दे मातरम की रचना को 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जनपद चमोली में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत गाकर बंकिम चन्द्र चटर्जी को श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुरजीत सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने भी वन्दे मातरम गाकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रमों में देशभक्ति का उत्साह झलका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...