चमोली, जुलाई 9 -- चमोली जिले में पोषण ट्रैकर पोर्टल के माध्यम से 17 हजार 234 बच्चों को ट्रैक किया गया। जिनमें से जून माह तक186बच्चे कुपोषित और 45 बच्चे अति कुपोषित चिन्हित किये गये हैं। बुधवार को गोपेश्वर में आयोजित पोषण ट्रैकर ऐप की समीक्षा बैठक में यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला ने बताया कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को संपूरक पोषण आहार दिया जा रहा है। उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। और विशेष देख रेख के माध्यम से पोषण सुधारने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर ऐप की प्रगति हेतु जिलाधिकारी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्या, स्वास्थ्य स्थिति तथा सुधार के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला...