चमोली, दिसम्बर 8 -- चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के देवर गांव में रविवार की रात भालू ने गोशाला में घुसकर एक दुधारु गाय को मार डाला और दूसरी गाय को घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि भालुओं का आतंक क्षेत्र में कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। देवर गांव निवासी आशीष कुमार ने बताया कि भालू ने उनकी दुधारु गाय को घसीटते हुए गोशाला से लगभग 300 मीटर दूर कबरी गदेरे में झाड़ियों के बीच ले गया, जहां गाय मृत मिली। जबकि दूसरी गाय घायल है। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन आरक्षी दिनेश सिंह समेत अन्य कर्मियों को मौके पर भेजा गया। आशीष कुमार के प्रार्थना पत्र को रजिस्टर में दर्ज कर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने भालुओं के लगातार दिखाई देने से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।...