पौड़ी, जुलाई 14 -- चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के बांजबगड़ गांव निवासी युवक मनोज सिंह बिष्ट की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को भारी संख्या में नंदानगर क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जबरदस्त प्रदर्शन कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेताया है कि अगर जल्द निष्पक्ष जांच नहीं होती तब तक आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने जिला अस्पताल गेट से लेकर इमरजेंसी ब्लॉक और मॉर्चरी रोड तक जुलूस निकाला और रास्ता जाम कर आक्रोश जताया। भारी संख्या में गोपेश्वर चिकित्सालय परिसर और मोर्चरी के समीप पहुंचे लोगों को देख पूरे क्षेत्र में पुलिस टीम तैनात की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मनोज की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि जब तक मामले की निष...