चमोली, अगस्त 5 -- लगातार बारिश से चमोली जिले में सड़कों का बुरा हाल है। जिले में सबसे अधिक ग्रामीण सड़कें मलबा बोल्डर आने से अवरुद्ध हो रहीं हैं। मंगलवार की सुबह तक चमोली जिले में रिकॉर्ड 20 ग्रामीण और लिंक मार्ग बाधित रहे। बदरीनाथ हाईवे पर हालांकि वाहनों का आवागमन जारी रहा। पर इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेर पानी, पागल नाला सहित अन्य स्थानों पर बार बार मलवा बोल्डर आने से वाहनों के संचालन में आफत आयी। हालांकि इन स्थानों पर तैनात मशीनों से मलबा बोल्डर हटाने का कार्य तत्काल किया भी किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया मलबा बोल्डर आने से अवरुद्ध जिले की सड़कें को खोले जाने का कार्य तारीफ है। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी पुल की एबटमेंट दीवार को नुकसान होने के कारण इस पुल से अभी 9टन भार क्षमता से अधिक के भारी वाहनों के आवागमन...